रिसेंट एडवांसेज इन नैनो बायोसेंसिंग फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी विषयक नेशनल सेमिनार10 अप्रैल को
रोहतक, गिरीश सैनी महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी 10 अप्रैल को- रिसेंट एडवांसेज इन नैनो बायोसेंसिंग फैब्रिकेशन टेक्नोलॉजी विषय पर नेशनल सेमिनार का आयोजन करेगा।
सीएमबीटी निदेशिका एवं इस नेशनल सेमिनार की को-कंवीनर डा. अमिता सुनेजा डंग ने बताया कि डा. आरके फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित इस नेशनल सेमिनार में जेएनयू, नई दिल्ली की डा. प्रतिमा सोलंकी, जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी की डा. जागृति नारंग तथा नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्म्युनोलॉजी के डा. अनिल कुमार बतौर वक्ता शिरकत करेंगे। फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज की डीन प्रो. राजेश धनखड़ इस नेशनल सेमिनार की कंवीनर हैं।