'विकसित हरियाणा-2034' विषयक राष्ट्रीय सेमिनार 18 जुलाई को
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सौजन्य से 18 जुलाई को 'विकसित हरियाणा-2034' विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस सेमिनार में हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। नीति आयोग के सीनियर लीड प्रो. प्रवाकर साहू सेमिनार के मुख्य वक्ता होंगे। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई सेमिनार के संरक्षक, कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर सह-संरक्षक तथा अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. एन.के. बिश्नोई सेमिनार निदेशक हैं।
अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं सेमिनार के निदेशक प्रो. एन.के. बिश्नोई ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के प्रो. शक्ति कुमार, आईआईएएस शिमला की प्रो. निधि शर्मा, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र के पूर्व प्रो. टी.आर. कुंडू व आईआईटी रुड़की के पूर्व प्रो. डी.के. नौरियाल विषय विशेषज्ञों के रूप में प्रतिभागियों को विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य अर्थशास्त्र के क्षेत्र में आडियाज को विकसित करके हरियाणा को 2034 तक विकसित राज्य बनाना है।