नशे के दुष्परिणामों पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित
सांपला, गिरीश सैनी। सांपला के सर छोटू राम राजकीय महिला महाविद्यालय मे सोमवार को एंटी ड्रग सेल, वाईआरसी और ग्रीवांस सेल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ संतोष हुड्डा ने गोष्ठी की अध्यक्षता की।
बतौर मुख्य वक्ता, एमडीयू के मनोविज्ञान विभाग से डॉ बिंदु अहलावत ने छात्राओं को नशा मुक्ति एवं नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। उन्होंने नशे की लत से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया। इस दौरान डॉ पदमा दलाल, डॉ सुनील चौहान, डॉ प्रीतम व डॉ सुप्रिया मौजूद रहे। छात्राओं ने -विकसित भारत का मंत्र, भारत को नशे से स्वतंत्र मुहिम के तहत ऑनलाइन शपथ भी ली।