दोआबा कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

दोआबा कालेज में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया
दोआबा कालेज में आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस में भाग लेते हुए विद्यार्थी । 

जालन्धर, 3 सितम्बर, 2024: दोआबा कालेज के स्पोर्टस विभाग एवं एनएसएस द्वारा महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया । इस इवैंट में पंजाब की पुरानी प्रचलित खेलों की तरफ विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए खेल कूद के इवैंटस -स्किपिंग, पुशअप्स, सिटअप, रिंग गेम, पंजा, टग ऑफ वार व प्लैंक चैलेंज आदि आयोजित किये गये । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने मानसिक एवं शारीरिक सेहत का ख्याल रखते हुए किसी न किसी खेल-कूद की गतिविधि में बढ़-चढ़ कर भाग लेते रहना चाहिए क्योंकि एक तंदरूस्त तन में ही तंदरूस्त मन रहता है । उन्होंने कहा कि खेल-कूद का कल्चर ही युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में अग्रसर करने में सहायक होगा जिससे कि वह नशे जैसी बुराईयों से भी अपने आप को दूर रख पायेंगे । 

स्किपिंग चैलेंज में विद्यार्थी मोहम्मद ईस्माईल खान ने प्रथम, विज्ञान ने द्वितीय एवं जगरूप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों ने रमनदीप ने प्रथम, रूची ने द्वितीय व नीलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । पुशअप्स में लड़कों में अनमोल व जसकरण ने प्रथम, साहिल व पियूश ने द्वितीय व हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सिटअप  चैलेंज में लड़कों में अमन ने प्रथम, गौरव ने द्वितीय एवं लवली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों में कंचन ने प्रथम, गुंजन ने द्वितीय व ईशमीन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । रिंग गेम में लड़कों में अमन ने प्रथम, सिमरनप्रीत ने द्वितीय व कुनाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों में अमनदीप ने प्रथम, नेहा ने द्वितीय और खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्लैंक चैलेंज में लड़कों में ऋषभ ने प्रथम, मुकुल ने द्वितीय और अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जबकि लड़कियों में रूचि ने प्रथम, दृष्टि ने द्वितीय और प्रीति ने स्थान प्राप्त किया । पंजा में लड़कों में अंकुश ने प्रथम, अनमोल ने द्वितीय व जतिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों ने सिमरनजीत ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और दिव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । कंप्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विद्यार्थियों ने टग ऑफ वार में लड़के एवं लड़कियों की श्रेणी में जीत प्राप्त की । कंप्यूटर साईंस एवं आईटी विभाग के विद्यार्थियों ने ही ओवर ऑल ट्राफी में कब्जा जमाया । 

प्रि. डॉ. प्रदीप भण्डारी व गणमान्यों ने विद्यार्थियों को मैडल देकर सम्मानित किया ।