राष्ट्रीय वीरांगना प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
रोहतक, गिरीश सैनी। सार्वदेशिक आर्य वीरांगना दल के तत्वाधान में राष्ट्रीय वीरांगना प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राजकीय कन्या विद्यालय, गांव गांधरा में किया गया। 8 से 16 जून तक चलने वाले इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन ने शिरकत की। मुख्य अतिथि ने साध्वी डा. उत्तमावति, मृदुला चौहान, आरती खुराना, विमला मलिक, नीरज आर्य, मंजू आर्य, श्वेता आर्य, सचिन आर्य, लेखराम आर्य, संसार सिंह, महंत भैरोनाथ, योगश, राजीव जैन, सनी निझावन, शीतल आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।
इस शिविर में वींरांगनाओं को शूटिंग, धनुर्विद्या, मार्शल आर्टस का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि आज के दौर में कन्याओं को स्वयं को आत्मनिर्भर बनाते हुए शूटिंग, धनुर्विद्या, मार्शल आर्टस में निपुण होना चाहिए। संस्था द्वारा सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया।