गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में सर्वाइकल कैंसर पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

अमृतसर: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर के यूजीसी-एच.आर.डी.सी. केंद्र और फुलकारी महिला संगठन, अमृतसर की शाखा फुलकारी कैन के संयुक्त तत्वावधान में 'सर्वाइकल कैंसर' पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। सर्वाइकल कैंसर जैसी महामारी के प्रति अधिकाधिक जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

फुलकारी कैन की प्रोग्राम हेड और एसजीआरडी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च, अमृतसर की प्रोफ़ेसर व डिप्टी डीन डॉ. रिचा थामन और वूमेन कौंसिल ऑफ सीटीआई चैप्टर्स,पंजाब की अध्यक्ष और फुलकारी कैन, अमृतसर की प्रोग्राम हेड प्रियंका गोयल ने बतौर रिसोर्स पर्सन कार्यक्रम में  प्रतिभागिता की। प्रियंका गोयल ने फुलकारी महिला संगठन, अमृतसर और फुलकारी कैन के कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने फुलकारी और सर्वाइकल मुक्त अभियान से बढ़-चढकर जुड़ने का आग्रह भी किया।डॉ. रिचा थामन ने अपने महत्वपूर्ण व्याख्यान में कहा कि सर्वाइकल कैंसर आज तेजी से पैर पसार रहा है। इसलिए इस बीमारी के प्रति जन-जन को जागरूक करने की सख्त जरूरत है।यह अकेला ऐसा कैंसर है जिसका पूरी तरह कारगर इलाज मौजूद है।इसकी वैक्सीन उपलब्ध है।आवश्यकता इस बात की है कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की अनदेखी न हो और कोई भी लक्षण महसूस होने पर बिना देरी के चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए।उन्होंने बताया कि हर आठ मिनट में एक महिला की मौत इस बीमारी से हो रही है जो कि एक भयानक आंकड़ा है।फुलकारी कैन के द्वारा नॉलेज पार्टनर कैपेड के साथ मिलकर और स्वतंत्र रूप से भी सर्वाइकल कैंसर मुक्त पंजाब अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है।अब तक बड़ी संख्या में जरूरत महिलाओं की मुफ्त में स्क्रीनिंग के साथ 50 से अधिक सत्र आयोजित हो चुके हैं। फुलकारी महिला संगठन की अध्यक्ष परनीत बबर की प्रेरणा से  कैंसर मुक्त अभियान की टीम में डॉ.निधि सिंधवानी,मैडम नीरु गुप्ता, डॉ. रिचा थामन, डॉ. रश्मि विज,श्रीमती प्रियंका गोयल, डॉ. रिचा थामन आदि खास भूमिका निभा रहे हैं।
एचआरडीसी की निदेशक प्रोफेसर सुधा जितेंद्र ने मानव संसाधन विकास केंद्र और विभिन्न कार्यक्रमों का परिचय देते हुए दोनों वक्ताओं का स्वागत किया। उन्होंने दोनों वक्ताओं और फुलकारी महिला संगठन के प्रयासों की सराहना की।कार्यक्रम के  को-आर्डिनेटर हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर और समान अवसर प्रकोष्ठ (दिव्यांगजन) के नोडल अधिकारी डॉ.सुनील कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के यशस्वी उपकुलपति प्रोफ़ेसर (डॉ.) जसपाल सिंह संधू के कुशल नेतृत्व,निर्देशन और प्रेरणा से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने दोनों वक्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि इस आयोजन से प्रतिभागियों का अवश्य ही ज्ञानार्जन हुआ है और उन्हें  उपयोगी जानकारी मिली हैं।उन्होंने सर्वाइकल कैंसर मुक्त पंजाब,भारत और विश्व के इस अभियान में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। एचआरडीसी की उपनिदेशक डॉ.राजबीर भट्टी, बॉटनी एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग की प्रोफ़ेसर डॉ. सरोज अरोड़ा, फुलकारी संगठन की अध्यक्ष परनीत बबर, मैडम निधि सिंधवानी आदि भी इस दौरान खास तौर पर उपस्थित रहे। इस वेबिनार में विश्वविद्यालय के अनेक प्रोफेसरों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया।