राष्ट्रीय युवा महोत्सव 11 व 12 जनवरी 2025 कोः उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा
माई भारत पोर्टल पर निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने बताया कि नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में 11 व 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रतिभावान युवाओं से सीधा संवाद करेंगे। इस महोत्सव में भागीदारी के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवाओं को माई भारत पोर्टल के माध्यम से आयोजित प्रश्नोत्तरी व निबंध प्रतियोगिताओं की जानकारी दी जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि चयनित विजेताओं को प्रधानमंत्री के समक्ष अपनी प्रस्तुति रखने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार एक लाख रूपए, दूसरा पुरस्कार 75 हजार रुपए व तीसरा पुरस्कार 50 हजार रुपए का दिया जाएगा। प्रदेश स्तरीय युवा महोत्सव की विजेता टीमों को भी अपने प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का मौका दिया जाएगा।
जिला युवा अधिकारी आशीष सांगवान ने बताया कि इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में 15 से 29 वर्ष की आयु के युवा भाग ले सकते है, जिसकी अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। माई भारत पोर्टल पर प्ले क्विज के ऑप्शन में युवाओं से विकसित भारत के संदर्भ में कुछ प्रश्न पूछे जाएंगे। उन्हें तीन सौ सेकेंड में दस प्रश्नों के जवाब देने हैं। उसमें सफल होने के बाद विकसित भारत से संबंधित विषयों पर युवाओं को निबंध लिख कर भिजवाने हैं। निबंध में सफल प्रतियोगी को इस विषय पर भाषण या अपनी प्रस्तुति देने का अवसर प्रदान किया जाएगा।