नायब सिंह पटाकमाजरा एसवाईएफ के पंजाब प्रभारी नियुक्त

कहा, संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

नायब सिंह पटाकमाजरा एसवाईएफ के पंजाब प्रभारी नियुक्त

रोहतक, गिरीश सैनी। सैनी यूथ फेडरेशन (एसवाईएफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंदर सिंह सैनी ने नायब सिंह पटाकमाजरा को एसवाईएफ का पंजाब प्रभारी नियुक्त किया है।

 

ध्यान रहे कि नायब सिंह पटाकमाजरा की गिनती हरियाणा के मुख्यमंत्री के नजदीकियों में होती है। वे पूर्व में लाडवा विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके है। एक जाने माने उद्योगपति व समाजसेवी नायब सिंह पटाकमाजरा पिछले कई वर्षो से सैनी यूथ फेडरेशन संगठन के साथ जुड़े हुए है और संगठन की कोर कमेटी के सदस्य भी है। नायब सिंह पटाकमाजरा ने संगठन के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे और संगठन को और अधिक मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

 

एसवाईएफ रोहतक जिला के चेयरमैन एवं सैनी शिक्षण संस्था के कार्यकारिणी सदस्य दीपक सैनी तथा सैनी कॉलेज कार्यकारिणी समिति के महासचिव एवं एसवाईएफ जिलाध्यक्ष प्रदीप सैनी एडवोकेट ने नायब सिंह पटाकमाजरा एसवाईएफ के पंजाब प्रभारी नियुक्त किए जाने पर अपार हर्ष जताया और उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।