एनसीसी की नशा मुक्ति साइकिल रैली रोहतक से गुरुग्राम के लिए रवाना

एनसीसी की नशा मुक्ति साइकिल रैली रोहतक से गुरुग्राम के लिए रवाना

रोहतक, गिरीश सैनी। प्रथम हरियाणा बटालियन एनसीसी रोहतक द्वारा एनसीसी रोहतक के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न के दिशानिर्देशों अनुसार आयोजित नशा मुक्ति साइकिल रैली भिवानी से चलकर रोहतक पहुंची और नशा मुक्ति के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया। इस रैली को कर्नल मनवीर सिंह धनखड़ ने हरी झंडी दिखाकर रोहतक से गुरुग्राम के लिए रवाना किया। इस रैली में 13 साइकिल चालक भाग ले रहे है और नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों से होते हुए लौटेंगे।

फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार ने बताया कि रैली की शुरुआत 11 हरियाणा बटालियन एनसीसी भिवानी से कर्नल सोमवीर डबास की अगुवाई में हुई और 600 किमी की दूरी तय करते हुए 23 नवंबर को भिवानी समाप्त होगी। यह रैली भिवानी, गुरुग्राम, नूहं, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, नारनौल, चरखी दादरी, तोशाम, हिसार होते हुए वापस भिवानी लौटेगी।

इस रैली में कर्नल सोमवीर सिंह, फर्स्ट ऑफिसर राजेश कुमार, नायब सूबेदार हरीराम, हवलदार संजय, कैडेट्स आलोक, शुभम मिश्रा, राहुल, प्रवीण दीपक, अतुल, राहुल, नीरज, अंकुश, गोविंद भाग ले रहे है। ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर हरदीप सिंह बर्न ने अपने संदेश में कहा कि नशा हमारे समाज के लिए एक बड़ा खतरा है, जिसे खत्म करने के लिए हमें एकजुट होकर काम करना होगा। रैली के दौरान साइकिल चालकों ने नशा मुक्ति के संदेश को फैलाने के लिए नारे लगाए और स्थानीय लोगों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और समाज को नशा मुक्त बनाने में मदद करें।