बरसाती पानी की निकासी में कोताही नहीं होगी सहन: उपायुक्त अजय कुमार
जेई व एसडीओ से जवाब तलब कर आरंभ की अनुशासनात्मक कार्यवाही।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने दो टूक शब्दों में कहा है कि बरसाती पानी की निकासी के मामले में जरा सी भी कोताही को सहन नहीं किया जाएगा। इस संबंध में गैर जिम्मेदाराना रवैया करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती जल निकासी को लेकर सतर्क रहे और कार्य को पूर्ण गंभीरता के साथ करें। उन्होंने बताया कि महावीर कॉलोनी व आसपास के क्षेत्र की गलियों में बरसाती पानी खड़ा होने पर जिला प्रशासन ने कड़ा संज्ञान लिया है। विभाग ने संबंधित जेई व एसडीओ से इस बारे जवाब तलब किया गया है और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता से रिपोर्ट मांगी गई है और एसडीएम रोहतक आशीष कुमार ने मौके का निरीक्षण किया है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता तरुण गर्ग ने इसे लापरवाही का मामला मानते हुए संबंधित जेई व एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश की है। उन्होंने बताया कि राहड़ जोहड़ में बरसाती पानी के डिस्पोजल के लिए कलेक्टिंग टैंक की छत लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए बांध बनाया गया था। यह बांध संबंधित अधिकारियों की लापरवाही की वजह से टूट गया। परिणाम स्वरूप डिस्पोजल की मशीनरी में पानी चला गया और पानी की निकासी समय पर नहीं हो पाई। एसडीएम आशीष कुमार ने उपायुक्त अजय कुमार के निर्देश पर मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर निर्देश दिए कि तुरंत बरसाती जल निकासी का कार्य किया जाए और भविष्य में कोताही ना हो। उन्होंने ड्रेनों को तुरंत साफ करने के भी निर्देश दिये।