न्यू शिमलापुरी डाबा रोड की गली नंबर 13 में बिजली बोर्ड की लापरवाही
लुधियाना: बिजली बोर्ड की लापरवाही के कारण बिजली के खंभे पर लटकती हुई खुली तारें जगह जगह आम दिखाई देती हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण न्यू शिमलापुरी डाबा रोड के गली नंबर 13 में लगे हुए एक ही घर के सामने दो खम्बो की मेन लाइन की पिंघली हुई पड़ी खुली तारें है। जो कि बिल्कुल साथ वाले घर की खिड़की को छू रही है। पिछले कुछ दिन पहले इस खंभे की मेन पावर बॉक्स में रात में ब्लास्ट हो गया था जिसके कारण पूरे गली की बिजली प्रभावित हुई थी। सुबह से शिकायत करते करते रात को बिजली कर्मचारी उन तारों को पहले की तरह मेन पॉवर बॉक्स में लगा कर फिट करने की बजाय खुले में जोड़ कर टेप लगा कर ये बोल कर चले गए कि कल आ कर पावर बॉक्स में फिट कर देंगे। परंतु 15 दिन निकल जाने के बाद भी बार बार अधकारियों को शिकायत करने ओर शिकायत केंद्र में शिकायत नोट करवाने के बाद भी अभी तक कोई नही आया। अब वो तारें पिंघल कर दोबारा आपस मे जुड़ कर कभी भी दोबारा ब्लास्ट कर सकती हैं। जिससे बिकुल साथ लगते घर के परिवार वालों को कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
यह जानकारी देते हुए शिमलापुरी इंडस्ट्रियल मैनुफैक्चरिंग एसो (रजि) के अध्यक्ष संजीव धीमान ने बताया के बिजली बोर्ड ने आंखो पर पट्टी बांध रखी है और लोगो की जिंदगियों से खेल रही हैं। धीमान ने कहा कि अगर प्रशासन ने इस तरफ ध्यान न दिया तो किसी भी दुर्घटना का बिजली बोर्ड होगा। सभी मुहल्ला निवासियों की मांग है कि तारों को सही ढंग से मेन पावर बॉक्स में लगाया जाए और जल्द से जल्द ठीक किया जाए। एक ही घर के बाहर लगे हुए दो-दो खम्भो (एक नया ओर एक पुराना) में से पुराने खाली पड़े खम्बों को निकाल जाए।