ऊंची कूद में नेहा, डिस्कस थ्रो में सुमन व जेवलिन थ्रो में सीमा प्रथम
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में जारी 24वीं इंटर कॉलेज वार्षिक खेलकूद (महिला व पुरुष) प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान खेल निदेशालय के डीन प्रो. मनीष कुमार, खेल निदेशक डॉ. एस.बी. लुथरा व सहायक खेल निदेशक निदेशक मृणालिनी नेहरा सहित अन्य मौजूद रहे।
खेल निदेशक ने बताया कि दूसरे दिन लड़कों के वर्ग में 800 मीटर दौड़ में सुनील प्रथम, तेजबीर दूसरे व सुमित तीसरे स्थान पर रहे। 10000 मीटर दौड़ में तेजबीर ने प्रथम, यशमित ने दूसरा व रिमितकर ने तीसरा स्थान हासिल किया। ऊंची कूद अंशु पहले व हिमांत दूसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में रमन ने पहला, तनिशा ने दूसरा व नमन ने तीसरा स्थान पाया।
लड़कियों के वर्ग में ऊंची कूद में नेहा प्रथम, अंजलि दूसरे व गायत्री तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में सुमन प्रथम व प्रिया दूसरे स्थान पर रही। जेवलिन थ्रो में सीमा ने प्रथम, रिंकी ने दूसरा व अंजू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। /22/11