इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता में नेहा बेस्ट मूटर व अदिति बेस्ट रिसर्चर चुनी गई

इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता में नेहा बेस्ट मूटर व अदिति बेस्ट रिसर्चर चुनी गई

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विधि विभाग में आयोजित दो दिवसीय इंट्रा डिपार्टमेंट मूट कोर्ट प्रतियोगिता- इक्विटास-24 शुक्रवार को संपन्न हो गई। इस प्रतियोगिता में नेहा को बेस्ट मूटर तथा अदिति जिंदल को बेस्ट रिसर्चर चुना गया।

इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में टीम टी-09 विजयी बनी तथा टीम-08 रनरअप रही। टीम टीसी-12 को बेस्ट मेमोरियल अवार्ड से सम्मानित किया गया। समापन सत्र में प्रो. सीपी श्योराण ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कानून के विद्यार्थियों के लिए मूट कोर्ट प्रतियोगिता आयोजन को महत्वपूर्ण बताया। मूट कोर्ट प्रतियोगिता की कोऑर्डिनेटर डा. अनुसूया यादव ने आभार जताया। इस दौरान विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।