नेहा के टेबल टेनिस मॉडल को मिला प्रथम पुरस्कार
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में विविध खेल मैदान के मॉडल्स की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मास्टर आफ फिजिकल एजुकेशन के अंतिम वर्ष की छात्राओं ने भाग लिया। सीडीएलयू सिरसा के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ शमशेर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब के साथ निर्णायक की भूमिका भी निभाई।
प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने छात्राओं के बनाए मॉडल्स की प्रशंसा की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ कुसुम लता ने बताया कि नेहा के टेबल टेनिस के मॉडल को प्रथम, मनीषा के हॉकी फील्ड मॉडल को दूसरा तथा शिवानी के बास्केटबॉल कोर्ट मॉडल को तीसरा स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार सरिता के बनाए फुटबॉल फील्ड मॉडल को मिला। सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डॉ मुकेश गोयत, डॉ मनीषा हुड्डा व डॉ मनीषा सैनी सहित छात्राएं मौजूद रही।