एनईपी जागरूकता सम्मेलन आज एमडीयू में

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल होंगे मुख्य अतिथि।

एनईपी जागरूकता सम्मेलन आज एमडीयू में

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विवि में 12 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर आधारित- राष्ट्रीय शिक्षा नीति: भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव: हरियाणा विषयक जागरूकता एवं मंथन कार्यक्रम व सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

एमडीयू के टैगोर सभागार में दोपहर 2 बजे से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम में हरियाणा केंद्रीय विवि, महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार मुख्य वक्ता होंगे। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के विविध आयामों पर प्रकाश डालेंगे। उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा के निदेशक राहुल हुड्डा (आईएस) कार्यक्रम में संबोधन करेंगे। 

हरियाणा सरकार के उच्चतर शिक्षा विभाग के तत्वावधान में एमडीयू में आयोजित इस कार्यक्रम में एमडीयू के शिक्षकों के अलावा हरियाणा के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों, विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक भाग लेंगे।