हवन के साथ हिंदू कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

हवन के साथ हिंदू कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। हिंदू प्रबंध समिति के प्रधान सुदर्शन कुमार धींगडा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हवन के माध्यम से हम ईश्वर का आशीर्वाद ग्रहण कर अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित्त होते हैं। समिति के पूर्व प्रधान राजेश सहगल ने महाविद्यालय को ज्ञान रूपी दरिया बताया।  

प्रबंध समिति के संयुक्त सचिव गुलशन धींगड़ा ने कहा कि हम सभी को एक परिवार की तरह कार्य करते हुए अपने भविष्य को संवारना है। प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि हवन प्रकृति को शुद्ध करते हुए हमारी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है। डॉ हितेश ढल ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान अजय निझावन, नीरु निझावन, उमा निझावन, अश्वनी खुराना, जितेन्द्र मेहता, प्रकाश आहूजा सहित अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व गैर-शिक्षक कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।