वीटीआई में पौधारोपण के साथ नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

वीटीआई में पौधारोपण के साथ नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ

रोहतक, गिरीश सैनी। वैश्य तकनीकी संस्थान में शुक्रवार को नए शैक्षणिक सत्र का प्रारंभ पौधारोपण से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य संजीव गुप्ता ने सतीश जैन, बिंदु सिंह, नीति जैन, अनुपमा गुप्ता व पूजा गुप्ता सहित विद्यार्थियों के साथ संस्थान परिसर में पौधे लगाए।

प्राचार्य संजीव गुप्ता ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने का एकमात्र विकल्प पेड़ है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन व अपने परिजनों एवं मित्रों के जन्मदिन पर पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। वैश्य शिक्षण संस्था के प्रधान नवीन कुमार जैन ने कहा कि पौधों का रख रखाव हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।