हवन के साथ बीएड के नए सत्र का शुभारंभ किया
रोहतक, गिरीश सैनी। गौड़ ब्राह्मण शिक्षण महाविद्यालय में बीएड के नए सत्र का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने समस्त स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों के साथ हवन कुंड में नए सत्र की सफलता एवं सबके कल्याण के लिए आहुति डाली।
प्राचार्य डॉ महाश्वेता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सत्र की शुरुआत हवन यज्ञ से की जाती है। शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों को भी विकसित किया जाता है। इसके बाद बीएड प्रथम वर्ष में आए नए विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षण विषय से जुड़े तमाम पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थी से शिक्षक बनने की प्रक्रिया से लेकर शिक्षण दायित्वों को परिभाषित किया गया। नई एजुकेशन पॉलिसी 2020 में शिक्षण विषय के प्रारूप पर भी चर्चा की गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार साझा किए। इस मौके पर डॉ गीता रानी, डॉ विनोद कुमार, डॉ सविता शर्मा, डॉ मोना मल्होत्रा, डॉ सोन किरण, पूनम अत्री, विनोद शर्मा, पवन अत्री, पूनम, निधि, राखी आदि मौजूद रहे।