दोआबा कालेज का नया सत्र हवन यज्ञ से आरम्भ 

New session of Doaba College begins with Havan Yagya

दोआबा कालेज का नया सत्र हवन यज्ञ से आरम्भ 
दोआबा कालेज में आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए श्री चन्द्र मोहन, प्रि. डा. प्रदीप भंडारी एवं स्टाफ।

जालन्धर, 10 अगस्त,  2022: दोआबा कॉलेज की स्टूडेंट वेल्फेयर कमेटी तथा आर्य युवक सभा के तत्वावधान में नये दाखिल हुए विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की मंगल कामना हेतु कालेज में शुभारम्भ 2022-23 सत्र का आयोजन किया गया ।

चन्द्र मोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मण्डल एवं कॉलेज प्रबन्धकीय समिति बतौर मुख्य मेहमान उपस्थित हुए जिनका हार्दिक अभिनंदन प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी, प्रो. सुरजीत कौर एवं प्रो. सोनिया कालड़ा- कोर्डिनेटर, विभागध्यक्षों, शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ व विद्यार्थियों ने किया । सभी गण्यमाण्यों तथा कालेज के छात्र-छात्राओं तथा पं. राजेश प्रेमी ने पवित्र वेदमंत्रों का पाठ करते हुए अपने बढिय़ा भविष्य की कामना करते हुए अपने ईष्ट देव को आहुतियां अर्पित की। 

चन्द्र मोहन ने नए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें बदलते समय के अनुरूप अपने आप को ढालते हुए टेकनॉलजी के अनुसार अपने में स्किल्स भी विकसित करनी चाहिए जिसके अनुसार  वह डिजिटल युग में सफलता के नए आयाम स्थापित कर सकें। 

प्रिं. डा. प्रदीप भंडारी ने नए दाखिल हुए विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि इनोवेशन, डेडीकेशन, हॉनेस्टी एवं डिसिपलिन की भावना का अपने में संचार कर अपने शिक्षण संस्थान का नाम रोशन करना चाहिए। डा. भंडारी ने बताया कि कॉलेज पिछले एक वर्ष से शार्ट टर्म स्किल डिवैल्पमेंट कोर्सिज़  सफलतापूर्वक चला रहा है ताकि विद्यार्थियों को कम समय में नए रोज़गारपरक कोर्सिज़ प्रदान किए जा सकें।