राजकीय महाविद्यालय, सांपला में नए मतदाताओं ने मतदान की शपथ ली
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में सोमवार को स्वीप गतिविधि के दौरान सभी नए मतदाताओं ने शपथ ली और प्रण किया कि आगामी 25 मई को देश के लोकतंत्र के हित में किसी भी लालच, जाति, वर्ग या भाषा के दबाव में आए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने सभी मतदाताओं से अपील की कि वे अपने विवेक से, सोच समझकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और सबसे समर्थ प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करें। नोडल अधिकारी डॉ. दीपक लठवाल ने सभी मतदाताओं को शपथ दिलवाई। इस दौरान सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।