शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों ने विवेकानंद पुस्तकालय की विजिट की
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के विवेकानंद पुस्तकालय द्वारा नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों विवेकानंद पुस्तकालय के संचालित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत शिक्षा विभाग के नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थियों के दल ने विभागाध्यक्षा डॉ. नीरू राठी की अगुवाई में विजिट की।
डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा देसवाल ने विद्यार्थियों के इस दल को लाइब्रेरी की सुविधाओं और प्रिंटेड रिसोर्सेज बारे जानकारी दी। सूचना वैज्ञानिक डॉ. सुंदर सिंह तंवर ने डिजिटल लाइब्रेरी, एमडीयू ई लाइब्रेरी तथा ओपन एक्सेस रिसोर्सेज तथा रिसर्च कंटेंट बारे विस्तार से बताया। शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीरू राठी ने विशेष जानकारी देने के लिए लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक और उनकी टीम का आभार जताया।
विवेकानंद पुस्तकालय के अध्यक्ष डॉ. सतीश मलिक ने बताया कि ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 30 सत्र आयोजित किए गए हैं, जिनमें 21 विभागों के लगभग 1100 नव प्रवेश प्राप्त विद्यार्थी विवेकानंद पुस्तकालय की विजिट कर चुके हैं ।