नव नियुक्त न्यायाधीशों ने किया जगन्नाथ संस्था का निरीक्षण।
रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश व जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की चेयरपर्सन नीरजा कुलवंत कलसन एवं सीजेएम व प्राधिकरण के सचिव अनिल कौशिक के निर्देशानुसार नव नियुक्त सिविल जज जूनियर डिविजन रोहतक करण दीप व दीपक यादव ने विभागीय ट्रेनिंग के दौरान जगन्नाथ बाल भवन का दौरा किया।
करण दीप व दीपक यादव ने बताया कि बाल कल्याण समिति की सिफारिशों पर जगन्नाथ बाल भवन रोहतक में 6 से लेकर 18 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं को चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट में रखा जाता है। इस दौरान उन्हें बाल भवन में बालिकाओं को दी जाने वाली सभी सुविधाओं से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर मौजूद न्यायिक अधिकारियों, बाल कल्याण समिति के अधिकारियों व बाल भवन की परिवीक्षा अधिकारी को हरियाणा राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा प्रकाशित कानून से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की गई। उन्होंने बाल भवन में रह रही बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपना वक्तव्य रखा।
इस मौके पर मुख्य रूप से नव नियुक्त सिविल जज जूनियर डिविजन रोहतक करणदीप तथा दीपक यादव, जिला बाल कल्याण समिति (ज्यूडिशियल विंग) की चेयरमैन आशा आहूजा, समिति की सदस्य वीना कौशिक, कोमल खन्ना, अंजू बाला, परिवीक्षा अधिकारी सुषमा ढाका, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल के अधिवक्ता राजबीर कश्यप, संदीप कुमार, संदीप दलाल व पीएलवी साहिल मौजूद रहे।