जिला  हिसार से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा कार्यालय में अभिनंदन

जिला  हिसार से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों का भाजपा कार्यालय में अभिनंदन

-कमलेश भारतीय
हिसार: आज भाजपा के सेक्टर चौदह स्थित कार्यालय में जिला हिसार के नवनिर्वाचित विधायकों‌ रणबीर गंगवा (बरवाला), विनोद भ्याणा(हांसी) और रणधीर पनिहार (नलवा) का पार्टी कार्यकर्त्ताओं की ओर से अभिनंदन किया गया और इससे पूर्व सुंदर कांड का पाठ करवाया गया। बाद में सभागार में इन विधायकों का जिलाध्यक्ष अशोक सैनी की अध्यक्षता में अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री डाॅ कमल गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सदस्य डी पी वत्स, पूर्व मंत्री अनूप धानक, श्रीनिवास गोयल आदि मंच पर मौजूद रहे । इनके साथ ही राजेंद्र सपड़ा, सरोज सिहाग, शालू यादव व रवि सैनी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे ।

रणबीर गंगवा को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने पर भी बधाई दी गयी।

विधायकों ने कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते उनके सुख दुःख में साथ देने का विश्वास दिलाया।