वार्ड 8 की नव निर्वाचित पार्षद अंजू सैनी ने कायम की मिसाल

खुद हटाए चुनाव प्रचार के दौरान लगाए गए फलैक्स।

वार्ड 8 की नव निर्वाचित पार्षद अंजू सैनी ने कायम की मिसाल

रोहतक, गिरीश सैनी। हालिया संपन्न स्थानीय निकाय के चुनावों में नगर निगम, रोहतक के वार्ड नंबर 8 की नव निर्वाचित पार्षद अंजू सैनी ने एक अनोखी पहल करते हुए अपने वार्ड में “मेरा वार्ड, स्वच्छ वार्ड” अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर चुनाव प्रचार के दौरान अपने पक्ष में मतदान के लिए लगाए गए होर्डिंग व फलैक्स को स्वयं अपने हाथों से हटाया।

 

निगम पार्षद अंजू सैनी ने एक मिसाल कायम करते हुए चुनाव को दौरान लगाए गए अपने फ्लैक्स व होर्डिंग खुद अपने हाथों से उतारने की शुरुआत की। इस अनोखी पहल की पूरे वार्ड में प्रशंसा की जा रही है।  

पार्षद अंजू सैनी ने एक विशेष बातचीत में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर अपने वार्ड को साफ सुथरा रखने की दिशा में यह पहल की है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए फ्लैक्स लगाना जरूरी था। लेकिन अब खुद इन फ्लैक्स और होर्डिंग को हटाकर उन्होंने वार्ड को स्वच्छ बनाने के अपने संकल्प को मूर्त रूप दिया है।

इस दौरान उन्होंने अन्य निगम प्रत्याशियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे वार्ड को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में अपना योगदान दें। पार्षद अंजू सैनी ने कहा कि वे जल्द ही वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करने के लिए जनसंपर्क करेंगी। साथ ही वार्डवासियों की पेयजल, सीवर, स्ट्रीट लाइट आदि समस्याओं का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द उचित समाधान करवाने का प्रयास करेंगी। उन्होंने वार्डवासियों से भी अपने आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा रखने की अपील की और कहा कि अपने शहर और वार्ड को स्वच्छ व सुन्दर रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

इस दौरान सैनी एजुकेशन सोसायटी, रोहतक के कार्यकारिणी सदस्य दीपक सैनी, समाज सेवी वरुण सैनी, वेदवती सैनी, अनुराधा, दिशा, जतिन, ममता, नीरू, कोमल, अखिल, अंकित सहित काफी संख्या में महिलाएं व युवा मौजूद रहे।