हिन्दू शिक्षण संस्थान के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने संभाला पदभार

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय हिन्दू शिक्षण संस्थान के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सोमवार को लाल नाथ हिन्दू कॉलेज में पदभार ग्रहण किया।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने बताया कि गत 21 मार्च को संस्थान की कार्यकारिणी के चुनाव निर्विरोध संपन्न हुए थे। इस दौरान प्रधान श्याम कपूर, उपप्रधान अजय निझावन, महामन्त्री संजय आहूजा तथा कोषाध्यक्ष जतिन लूथरा को चुना गया था। इनके अलावा संस्थान कार्यकारिणी के रूप में राजेश सहगल, सुदर्शन धींगडा, सतीश कत्याल, राकेश गुगनानी, भारत भूषण बठला,ओमप्रकाश जुनेजा, राधेश्याम ढल, राजेश कुमार कत्याल, प्रदीप सपड़ा, सुनील कुमार आहुजा, पवन कुमार आहूजा व स्टाफ प्रतिनिधि के रूप में डॉ. राजेश व डॉ. शालू जुनेजा (शैक्षणिक) और गगन चावला (गैर शैक्षणिक) को चुना गया। संस्थान के पूर्व पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद भार ग्रहण करवाया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान एचआईएमटी निदेशक डॉ. हितेश ढल, डॉ. रश्मि छाबड़ा, डॉ. अंजू देशवाल, अनिला बठला, डॉ. प्रवीण शर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।