66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में मनोविज्ञान विभाग की छात्रा निकिता ने जीते दो रजत पदक
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग की छात्रा निकिता कुण्डू ने 66वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में राइफल शूटिंग में दो रजत पदक जीत कर मदवि और हरियाणा प्रदेश को गौरवान्वित किया है।
मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वदीप कोहली ने विभाग में पहुंचने पर राष्ट्रीय पदक विजेता निकिता का हार्दिक अभिनंदन किया और इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रो. सर्वदीप कोहली ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में जूनियर और सीनियर वूमेन वर्ग में 50 मीटर राइफल शूटिंग में निकिता ने रजत पदक प्राप्त कर सफलता के नए आयाम प्राप्त किए हैं। मनोविज्ञान विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भी निकिता को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।