एमडीयू का निशांत इंडियन साइन लैंग्वेज कंपटीशन में स्टोरी टेलिंग कैटेगरी में प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के विद्यार्थी निशांत सोनी ने इंडियन साइन लैंग्वेज कंपटीशन 2023 में स्टोरी टेलिंग कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
सेंटर फॉर डिसेबिलिटी स्टडीज के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट, भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सन्स विद डिसेबिलिटी के इंडियन साइन लैंग्वेज रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर द्वारा छठे इंडियन साइन लैंग्वेज कंपटीशन 2023 का आयोजन किया गया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में एमडीयू के डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन के विद्यार्थी निशांत सोनी ने स्टोरी टेलिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रौशन किया है। निदेशक प्रो. राधेश्याम, उप निदेशिका डॉ. प्रतिमा समेत प्राध्यापकों एवं सहपाठियों ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थी निशांत सोनी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।