94वें दिन बाद भी सुपवा शिक्षकों को कोई राहत नहीं

यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और पदोन्नति की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन।

94वें दिन बाद भी सुपवा शिक्षकों को कोई राहत नहीं

रोहतक, गिरीश सैनी। यूजीसी वेतनमान, सातवें सीपीसी और पदोन्नति की मांग को लेकर डीएलसी सुपवा के प्राध्यापकों ने 94वें दिन भी अपने विमर्श प्रदर्शन को जारी रखा। शिक्षकों ने कहा कि हमने कला विश्वविद्यालय से राष्ट्रीय स्तर के कलाकार निर्माण किए हैं और वर्षों विश्वविद्यालय की तरक्की के लिए दिन-रात मेहनत की है, लेकिन हमारे साथ निम्न स्तर की राजनीति हो रही है। अगर नियमों से कार्रवाई हुई होती तो अब तक शिक्षकों को यूजीसी वेतनमान मिल गया होता। लेकिन विवि प्रशासन मनमर्जी अपना रहा है। 

शिक्षक संघ के अध्यक्ष इंद्रनील घोष ने कुलाधिपति से गुहार लगाई कि वह इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करें ताकि शिक्षकों के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके। शिक्षकों ने जल्द से जल्द यूजीसी ग्रेड पे और सातवें वेतनमान को लागू किए जाने की मांग की।