उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 9 से 13 फरवरी तक एमडीयू में होगा। 

उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव 9 से 13 फरवरी तक एमडीयू में होगा। 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय 9 से 13 फरवरी तक उत्तर-पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव का आयोजन करेगा।
इस महत्वपूर्ण साहित्यिक-सांस्कृतिक इवेंट के सुचारू आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न आयोजन समितियों के संयोजकों तथा सदस्यों की बैठक में उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारतीय विश्वविद्यालय संघ ने एमडीयू को इस मेगा इवेंट का आयोजन सौंपा है। टीम एमडीयू सामूहिक प्रयासों से इस राष्ट्रीय युवा महोत्सव का शानदार आयोजन करेगी। इसके लिए प्रत्येक संयोजक तथा समिति सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी ने इस युवा महोत्सव की पूरी रूपरेखा, आयोजन स्थल विवरण, इवेंट के विविध पहलुओं की विस्तृत जानकारी सांझा की। डा. जगबीर राठी ने कहा कि हम सब मिलकर इस यूथ फेस्टिवल का बेहतरीन आयोजन करेंगे।

निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने इस बैठक का समन्वयन किया। सुनित मुखर्जी ने कहा कि प्रत्येक आयोजन समिति संयोजक तथा समिति सदस्य को एमडीयू का ब्रांड एंबेसडर बनकर इस मेगा इवेंट के सफल आयोजन को सुनिश्चित करना होगा।