महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक पर नहीं निकला एक भी शब्दः कुमारी सैलजा

सिर्फ झूठ व जुमलों के सहारे हरियाणवियों के वोट हथियाने की असफल कोशिश।

महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक पर नहीं निकला एक भी शब्दः कुमारी सैलजा

सिरसा, गिरीश सैनी। सिरसा लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा ने सिर्फ झूठ व जुमलों के सहारे हरियाणवियों के वोट हथियाने की फिर से कोशिश शुरू कर दी है, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती। इस बार इनकी तमाम कोशिश असफल साबित होंगी। हरियाणा आए प्रधानमंत्री के मुंह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक पर एक भी शब्द नहीं निकला। जिससे साफ है कि कांग्रेस को कोसना भाजपाइयों की फितरत बन चुकी है। लेकिन, हरियाणा की समझदार जनता अब इन्हें सबक सिखाने को तैयार है।

रविवार को अपने प्रचार अभियान के तहत उन्होंने सिरसा शहर में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने शहर में कपास मंडी, सिंगी काट मोहल्ला, खाजा खेड़ा, वार्ड नंबर 26 रामनगरिया, रानिया रोड स्थित रविदास मंदिर, नई सब्जी मंडी स्थित रविदास नगर, सिरसा एडिशनल कॉलोनी, न्यू हाउसिंग बोर्ड, चतरगढ़ पट्टी आदि स्थानों पर जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी ने देश-प्रदेश में 10 साल के भाजपा के कुशासन को सुशासन के तौर पर पेश करने की निरर्थक कोशिश की है। कितना अच्छा होता मोदी हरियाणा की मनोहर सरकार के कृत्यों के लिए माफी मांगते। 47 से अधिक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक के लिए माफी मांगते। बार-बार पुलिस की गोलियों से भोले-भाले लोगों की जान लेने के लिए माफी मांगते। घोटालों व भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बनाने के लिए माफी मांगते। महिलाओं के साथ बढ़ते दुष्कर्म के मामलों पर माफी मांगते। साइबर ठगों के हाथों प्रदेश को लुटवाने के लिए माफी मांगते।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अच्छा लगता यदि प्रधानमंत्री पीपीपी के नाम पर लाइनों में लगे लोगों से माफी मांगते। प्रॉपर्टी सर्वे में हुई गलतियों से लोगों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगते। बिजली उपभोक्ताओं का डाटा लीक होने पर माफी मांगते। स्कूलों में खाली पदों के लिए माफी मांगते। सरकारी स्कूलों को बंद करने के लिए माफी मांगते। सरपंचों व कर्मचारियों पर लट्ठ बरसाने के लिए माफी मांगते। शराब घोटाला, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का चावल-गेहूं घोटाला, राशन डिपो का गेहूं-तेल-नमक घोटाला के लिए माफी मांगते। मिड डे मील के राशन घोटाले, फोर्टिफाइड चावल घोटाले, मिल्क घोटाले के लिए माफी मांगते। कुमारी सैलजा ने कहा कि मोदी महिला सुरक्षा में विफलता पर माफी मांगते। सरकारी संस्थानों में छात्राओं के शोषण पर माफी मांगते। महिला कोच को उनके ही मंत्री से न्याय न मिलने पर माफी मांगते। लाखों गरीब परिवारों का नाम बीपीएल सूची से कटने पर माफी मांगते। किसान की आमदनी दोगुनी न होने व एमएसपी की गारंटी न देने पर माफी मांगते। सरकारी नौकरियां में खिलाड़ियों का कोटा खत्म करने पर माफी मांगते। कोरोना में सरकारी अनदेखी से हुई मौतों पर माफी मांगते। लोगों को बिना परीक्षण किए जबरन वैक्सीन लगवाने पर माफी मांगते। महंगाई पर काबू न पाने पर माफी मांगते। डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत पर माफी मांगते।

कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा, मोदी-मनोहर के 10 साल के कुशासन को प्रदेश के लोग भुगत चुके हैं। जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नहीं हैं। हरियाणा की धरा पर प्रधानमंत्री ने एक भी शब्द ऐसा नहीं बोला, जिससे हरियाणवी गौरवांवित महसूस कर सकें। क्योंकि, भाजपा सरकार ने कोई ऐसा कार्य किया ही नहीं, जिसका जिक्र करने की वे हिम्मत कर पाएं। इसलिए उन्होंने सिर्फ और सिर्फ झूठ व जुमलों को सहारा लिया। इस दौरान वरिष्ठ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वीरभान मेहता, नवीन केडिया सहित इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व समर्थक भी मौजूद रहे।
कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों ने राहुल गांधी को खुली बहस में हिस्सा लेने के लिए पत्र लिखा था, जिसके जवाब में राहुल गांधी ने लिखकर दिया कि वह देशहित में सार्वजनिक तौर पर खुली बहस के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि राहुल-खरगे ने कांग्रेस पार्टी की ओर से जिन 5 न्याय व 25 गारंटी को देने का वादा किया है, वे हर देशवासी का जीवन बदलने के लिए काफी हैं। 4 जून के बाद सरकार बनते ही इन्हें लागू कर दिया जाएगा। आज भी वादा करते हैं कि अपने घोषणा पत्र के मुताबिक किसान, महिला, श्रमिक, युवा के साथ ही सभी की बराबर हिस्सेदारी सुनिश्चित करेंगे।