लोकसभा आम चुनाव के लिए अधिसूचना जारी: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नहीं दाखिल किया नामांकन पत्र।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है तथा इसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन पत्र दाखिल करने के प्रथम दिन रोहतक लोकसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 निर्धारित की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के तहत रोहतक लोकसभा के लिए मतदान छठे चरण में 25 मई को होगा। गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है, जो 6 मई 2024 तक जारी रहेगी। हालांकि 5 मई रविवार को राजपत्रित अवकाश होने से नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जायेंगे। नामांकन पत्र निर्धारित तिथि को प्रात: 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही स्वीकार किये जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के लिए सिक्योरिटी राशि निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 25 हजार रुपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 12500 रुपये की राशि निर्धारित है। यह राशि मौके पर नकद या ऑनलाइन नेट बैंकिंग आदि की सुविधा से भी जमा करवाई जा सकती है। चेक या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से यह राशि स्वीकार नहीं की जायेगी। नामांकन पत्र का पहला सैट फाइल करते समय या उससे पहले सिक्योरिटी जमा करवानी होगी।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय कुछ हिदायतें जारी की गई है। इन हिदायतों के अनुसार रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहनों को अनुमति होगी तथा उम्मीदवार के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते समय केवल 4 व्यक्तियों को अंदर प्रवेश की अनुमति होगी। रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय से स्थानीय लघु सचिवालय के मुख्य प्रवेश द्वार तक 100 मीटर की दूरी है।
उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा ऑनलाइन नामांकन के लिए सुविधा नामक ऐप विकसित की गई है। इस ऐप पर उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद नामांकन पत्र के पेज पर विस्तृत जानकारी भर सकते है। नामांकन पत्र के अलावा इस ऐप में शपथ पत्र व अनुमति भी उपलब्ध है। यह सभी भरकर सब्मिट करें तथा इसका प्रिंटआउट लेकर जमा करवाये।