एनपीएस जागरूकता सेमिनार 14 जून को

एनपीएस जागरूकता सेमिनार 14 जून को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू का एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज 14 जून को- न्यू पेंशन स्कीम सब्सक्राइबर्स के लिए जागरूकता सेमिनार का आयोजन करेगा।

एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने बताया कि इस जागरूकता सेमिनार में वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट तथा एचडीएफसी पेंशन्स के जोनल मैनेजर सुमित सहगल बतौर की-नोट स्पीकर शिरकत करेंगे। इस जागरूकता कार्यक्रम में एनपीएस-इंट्रोडक्शन एंड फंक्शन, एनपीएस  कंट्रीब्यूशन, फंड परफॉर्मेंस इवैल्यूशन एंड प्रोसेस ऑफ चेंजिंग फंड मैनेजर्स, एनपीएस टैक्स बेनिफिट्स, एनपीएस फंड ट्रांसफर से संबंधित सरकार की नई गाइडलाइन्स व रेगुलेशन्ज समेत एनपीएस से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर फोकस रहेगा। एमडीयू के शिक्षकों एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों के लिए आयोजित किया जा रहा यह जागरूकता कार्यक्रम 14 जून को एफडीसी सेमिनार हाल में अपराह्न 3 बजे से प्रारंभ होगा।