एनएसएस युवाओं को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोडऩे का एक प्रभावी मंचः डॉ. श्रीभगवान

एनएसएस युवाओं को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोडऩे का एक प्रभावी मंचः डॉ. श्रीभगवान

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीभगवान ने चौ. मातु राम आर्य राजकीय पॉलिटेक्निक, सांघी की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। डॉ. श्रीभगवान ने एनएसएस के वालंटियर्स के लिए सेवा और समर्पण का मंच विषय पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि एनएसएस युवाओं को सामाजिक सेवा और राष्ट्र निर्माण से जोड़ने का एक प्रभावी मंच है। 1969 में शुरू हुई यह योजना छात्रों को स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में योगदान के लिए प्रोत्साहित करती है।

 

डॉ. श्रीभगवान ने कहा कि स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों में भी एनएसएस की भूमिका अहम है। यह युवाओं में नेतृत्व और समर्पण की भावना जागृत करता है। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपक ने स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य प्रवीण कुमार ने डॉ. श्रीभगवान को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।