एनएसएस जीवन मूल्यों को विकसित करने का एक सशक्त माध्यमः विजय शर्मा
रोहतक, गिरीश सैनी । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धडावठी में जारी एनएसएस शिविर के समापन समारोह में एनएसएस कोऑर्डिनेटर विजय शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्राचार्य स्वीटी भारती ने बुके देकर उनका स्वागत किया। प्राचार्य ने शिविर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
स्वयंसेवकों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा एनएसएस के महत्व की जानकारी दी। मुख्य अतिथि विजय शर्मा ने कहा कि एनएसएस न केवल एक अकादमिक गतिविधि है, बल्कि यह जीवन मूल्यों को विकसित करने का एक सशक्त माध्यम है।
कक्षा ग्यारहवीं से अजय, अतुल, नेहा व शक्ति को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक चुना गया। सभी स्वयंसेवकों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट में बनाए गए सामान की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर अर्चना, आशा, मंजू, सुरेश, सुनील, मीणा, काजल आदि मौजूद रहे।