एनएसएस का विशेष शिविर संपन्न

एनएसएस का विशेष शिविर संपन्न

रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा गांव मायना में आयोजित विशेष शिविर के सातवें दिन एमडीयू के वाणिज्य विभाग से डॉ. रेखा धींगड़ा ने “स्टार्टअप आइडिया” विषय पर स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी। उन्होंने स्टार्टअप और बिजनेस के अंतर को स्पष्ट किया और सफलता के लिए लक्ष्य व फोकस की आवश्यकता पर बल दिया।

एमडीयू की एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ सविता राठी ने एनएसएस की पहल और उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा जागरूकता जैसी गतिविधियों पर चर्चा की और प्रत्येक गतिविधि का उचित दस्तावेज़ीकरण करने पर भी जोर दिया। कैप्टन सुरेंद्र ने स्वयंसेविकाओं को जीवन में सकारात्मक सोच रखने के लिए प्रेरित किया।

समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि, जाट एजुकेशन सोसायटी के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना ने शिरकत की। प्राचार्या डॉ. रश्मि लोहचब ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ और डॉ. सविता मलिक ने शिविर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया।