एनएसएस स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में सांस्कृतिक प्रदर्शनी लगाई
हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि में एनएसएस इकाई के सौजन्य से आयोजित "राष्ट्रीय एकीकरण शिविर" में विभिन्न राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी लगाई। स्वयंसेवकों द्वारा मनमोहक झांकियां, तस्वीर, हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों की संस्कृति की झांकियां सजाई गई। इसके साथ ही सर्व भारत के मानचित्र की आकर्षक प्रदर्शनी भी लगाई गई।
इस प्रदर्शनी में विवि की प्रथम महिला डॉ वंदना बिश्नोई ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दी तथा कहा कि स्वयंसेवक प्रतिभागियों ने झांकियों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित किया। उन्होंने देश भर से आए प्रतिभागी स्वयंसेवकों व कार्यक्रम अधिकारियों से भी संवाद किया। अध्यक्षता डॉ अंजू गुप्ता ने की। इस शिविर में 200 स्वयंसेवक प्रतिभागी और लगभग 20 कार्यक्रम अधिकारी भाग ले रहें हैं। इस दौरान डॉ सुनीता, डॉ विनीता, डॉ नरेंद्र, डॉ कल्पना, डॉ विकास, डॉ विक्रमजीत, डॉ ललित शर्मा आदि मौजूद रहे।