समाज को जागरूक करने में एनएसएस वॉलंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका: कुलपति प्रो. सुदेश
नशे के विरुद्ध जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी।
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुदेश ने कन्या गुरुकुल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित साप्ताहिक एनएसएस शिविर का उद्घाटन नशा मुक्ति जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया।
जागरूकता रैली को रवाना करते हुए कुलपति प्रो. सुदेश ने उपस्थितजन को मकर संक्रांति की बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राएँ देश का भविष्य है और समाज को नशा मुक्त बनाने में ये जागरूकता रैली अहम भूमिका निभाएगी।
प्राचार्या सुमिता सिंह ने बताया कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस शिविर में नशा मुक्ति, स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त व सड़क सुरक्षा पर जागरूकता रैली निकाल कर समाज को जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान कार्यवाहक कुलसचिव प्रो श्वेता सिंह सहित एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी नीलम रानी व संजना मौजूद रहे।