सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकारों के लिए योगदान दें एनएसएस वालंटियर्सः सुनित मुखर्जी
राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन में सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ।
![सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकारों के लिए योगदान दें एनएसएस वालंटियर्सः सुनित मुखर्जी](https://www.cityairnews.com/uploads/images/image-750x-2025-02-08-08:46:38pm-67a77556271a0.jpg)
दूबलधन, गिरीश सैनी। “जिन्दगी को बेहतर होना होगा, हर विद्यार्थी को कम्युनिटी सर्विस का वालंटियर होना होगा” का मंत्र देते हुए सामुदायिक एवं सामाजिक सरोकारों के लिए योगदान देने का आह्वान महर्षि दयानंद विवि, रोहतक के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापक एवं निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने किया। सुनित मुखर्जी ने बतौर मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन के सात दिवसीय राष्ट्रीय शिविर योजना शिविर का शुभारंभ किया।
सुनित मुखर्जी ने पढ़ाई तथा परीक्षा उत्तीर्ण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि जीवन की परीक्षा में सामुदायिक सेवा का फल जरूर मिलता है। भारतीय संविधान की 75वीं वर्षगांठ का विशेष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की प्रस्तावना में उल्लेखित राजनीतिक, सामाजिक तथा आर्थिक न्याय समावेशी समाज में ही संभव है। समावेशी तथा संवेदी समाज व राष्ट्र के निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना वालंटियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, विशेष रूप से जल संरक्षण, सामाजिक कुरीति उन्मूलन, लैंगिक समता तथा संवेदीकरण, डिजिटल साक्षरता समेत अन्य कई कार्यों का उल्लेख किया, जो कि एनएसएस वालंटियर्स कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा तथा कौशल विकास से ही सशक्तिकरण संभव है, अत: विद्यार्थी खुद को ज्ञान तथा कौशल युक्त कर आत्म निर्भर होने का प्रयास करें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा. कर्मवीर गुलिया ने बताया कि इस शिविर के दौरान कालेज परिसर तथा गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। विशिष्ट अतिथि डा. भौमिक कादियान ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य के महत्व से अवगत करवाया और शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने का परामर्श दिया। योग विशेषज्ञ सपना कादियान ने योग तथा वैलनेस के महत्व का संदेश दिया। प्राध्यापक डा. रणदीप चौहान ने मंच संचालन किया। प्राध्यापक डा. सुमन, डा. सरला, आशीष, डॉ मयंक, एमडीयू पीआरओ पंकज नैन की उपस्थिति इस कार्यक्रम में रही।