स्टार्टअप प्रतियोगिता में एनएसएस स्वयं सेविकाओं ने दिखाया उत्साह
खानपुर कलां, गिरीश सैनी। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, खानपुर कलां के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्टार्टअप प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो श्वेता हुड्डा तथा महानिदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा मनोनीत निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ संगीता सपना (प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, मुरथल) एवं डॉ दिलबाग जाखड़ (प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, सोनीपत) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। एनएसएस समन्वयक डॉ सुषमा जोशी एवं डॉ नूतन ने भी निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में 21 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान डॉ सबीना, डॉ रविंदर, मनजीत, अंकित, कुसुम एवं संदीप सहित अन्य मौजूद रहे।
15/02/2024