एनएसएस स्वयंसेवकों ने ली प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला में जारी सात दिवसीय एनएसएस शिविर के छठे दिन प्रातः कालीन सत्र की शुरुआत प्रतिभागियों द्वारा योगाभ्यास का साथ की गई। तत्पश्चात आयोजित कविता प्रतियोगिता में काजल प्रथम, ऋतिक दूसरे व सुनीता तीसरे स्थान पर रहे।
दोपहर के सत्र में राजकीय महिला महाविद्यालय, सांपला की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ मोनिका व डॉ प्रीति ने स्वयंसेवकों को एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। डॉ प्रतिभा ने प्रतिभागियों को समाज हित में निस्वार्थ भाव से कार्य करने की बात कही।
सायंकालीन सत्र में राजकीय महाविद्यालय, सांपला से डॉ सुमन ने प्रतिभागियों को साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों की जानकारी दी। प्रीति ने एंटरप्रेन्योरशिप की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए अपना स्टार्टअप शुरू करने के टिप्स साझा किए। डॉ निधि ने स्वयंसेवकों को देश हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर प्रभारी डॉ दीपक लठवाल ने सभी स्वयंसेवकों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने की शपथ दिलवाई।