एनएसएस स्वयंसेविकाओ ने गांव मायना में जागरूकता रैली निकाली
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों द्वारा मायना गांव में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन की शुरुआत योग से की गई। इसके बाद स्वयंसेविकाओ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, देश को नशे से मुक्त कराने आदि से संबंधित नारे लगाते हुए गांव में जागरूकता रैली निकाली।
स्वयंसेविकाओं ने गांव में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का दौरा कर मौजूद स्टाफ से सेंटर बारे जानकारी प्राप्त की। नगर निगम रोहतक के स्वच्छ भारत मिशन कंसलटेंट अरवीन भाटिया ने स्वयंसेविकाओं को ट्रिपल आर के बारे में बताया। पुनीत बंसल ने स्वयंसेविकाओं को पर्यावरण संरक्षण बारे बताया।
शाम के सत्र में स्वयंसेविकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सोफिया जाखड़ और डॉ सविता मलिक मौजूद रहे।