एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया

एनएसएस स्वयंसेवकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला की एनएसएस इकाई द्वारा वीरवार को रीजनल डायरेक्टरेट एनएसएस, नई दिल्ली के सहयोग से एक स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। बतौर की-नोट स्पीकर एमडीयू की डीन, लाइफ साइंसेज प्रो. राजेश धनखड़ ने शिरकत की। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य और एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक लठवाल ने उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यशाला में 100 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। 

की-नोट स्पीकर प्रो. राजेश धनखड़ ने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सभी ख़ुद के साथ अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखें। अगर हमारा वातावरण साफ सुथरा व स्वच्छ है तो हम अच्छे तरीके से राष्ट्र निर्माण में योगदान कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने सभी स्वयंसेवकों से अपील की कि वे अपने घर वालों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करें। इस दौरान स्वच्छता विषय पर  एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। 

रीजनल डायरेक्टर, एनएसएस नई दिल्ली सरवन राम व फील्ड ऑफिसर मनोज कुमार ने भी सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया। एनएसएस प्रभारी डा दीपक लठवाल ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। मंच संचालन निधि ने किया। इसके पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया। सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट और प्रमाणपत्र वितरित किए गए।