एनटीए लेगा आईएचएम, रोहतक में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा

एनटीए लेगा आईएचएम, रोहतक में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। संस्थान के प्रिंसिपल इंचार्ज संजीब डे ने बताया कि भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के तहत नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी (एनसीएचएमसीटी) देश में आतिथ्य और होटल प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख और सबसे बड़ी संस्था है। एनसीएचएमसीटी के तहत, वर्तमान में कुल 95 होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम ब्रांड) संबद्ध हैं, जिनमें से एक होटल प्रबंधन संस्थान रोहतक है, जहां आतिथ्य और होटल प्रबंधन कार्यक्रम में यूजी डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

आईएचएम, रोहतक में प्रमुख रूप से आतिथ्य और होटल प्रशासन में 3-वर्षीय बीएससी कोर्स में प्रवेश के लिए, एनसीएचएमसीटी की ओर से, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा एनसीएचएमजेईई 2025 नामक संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण के लिए, एनटीए ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। रजिस्ट्रेशन के लिए काउंसिल की वेबसाइट पर भी लॉग इन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 है। परीक्षा की तिथि 27 अप्रैल 2025 है। एनसीएचएमजेईई-2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को योग्यता व सह-विकल्प के आधार पर आईएचएम आवंटित किया जाता है। इसके लिए, उम्मीदवारों को एनआईसी द्वारा आयोजित की जाने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग के लिए पंजीकरण करना चाहिए, जिसका शेड्यूल उचित समय पर अधिसूचित किया जाएगा।

वर्तमान में आईएचएम, रोहतक में तीन वर्षीय बीएससी आतिथ्य एवं होटल प्रशासन (एचएचए) कोर्स जवाहरलाल नेहरू विवि, नई दिल्ली (जेएनयू) के अकादमिक सहयोग से चलाया जाता है। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले विद्यार्थियों को जेएनयू द्वारा डिग्री प्रदान की जाती है।
 

आईएचएम, रोहतक के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि पर्यटकों की तेजी से बढ़ती संख्या के साथ भारत में आतिथ्य उद्योग भी तेजी से बढ़ रहा है। सभी प्रमुख वैश्विक आतिथ्य ब्रांड देश में अपनी इकाइयां स्थापित कर रहे हैं। युवा वर्ग के लिए, होटल उद्योग का हिस्सा बनने का यह सही समय है। इस क्षेत्र में नौकरी के साथ-साथ आकर्षक करियर विकल्प उपलब्ध हैं। देशवाल ने बताया कि एक अध्ययन के अनुसार, इस क्षेत्र में 2025-2028 के बीच अतिरिक्त 30 लाख नौकरियां उपलब्ध होने की संभावना है। होटल/आतिथ्य उद्योग में एचएचए स्नातक 3-वर्षीय बी.एससी. के लिए रिटेल क्षेत्र, क्रूज लाइन्स, एयरलाइंस, भारतीय रेलवे, सशस्त्र बलों के खानपान प्रतिष्ठान, सरकारी खानपान प्रतिष्ठान, एमएनसी आदि में रोजगार के अपार अवसर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आईएचएम, रोहतक का हालिया प्लेसमेंट रिकॉर्ड शत प्रतिशत रहा है और विद्यार्थियों को न केवल भारत, बल्कि विश्व स्तर पर भी प्लेसमेंट अवसर मिले हैं।