पोषण जागृति पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू

पोषण जागृति पखवाड़ा कार्यक्रम शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी की अध्यक्षता में पोषण जागृति पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में यह पोषण जागृति पखवाड़ा 12 से 29 फरवरी तक जिला के प्रत्येक गांव में मनाया जाएगा। सोमवार को आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा पौष्टिक व्यंजन प्रदर्शनी में भाग लिया गया।

उन्नयन समिति में परियोजना अधिकारी अल्पना, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेखा व कविता ने बाजरा व रागी का चिल्ला, बाजरे व तिल के लड्डू, सब्जियों से युक्त पौष्टिक इडली, नारियल की चटनी आदि व्यंजन बनाए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इन व्यंजनों से मिलने वाली पौष्टिकता के बारे में जागरूक किया गया, ताकि वह आंगनबाड़ी में आने वाली माताओं को पौष्टिक व्यंजनों के बारे में जागरूक कर सके। पोषण जागृति पखवाड़ा के अंतर्गत पोषण रैली, योग, स्वास्थ्य जांच, पौध रोपण, प्रभात फेरी, पोषण मेला, महिला गोष्ठी, नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान जिला पोषण समन्वयक निहारिका गोमट, सुपरवाइजर सोनिया और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नवीन व आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रहे।