महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण मेला आयोजित
रोहतक, गिरीश सैनी। महिला एवं बाल विकास विभाग व उन्नयन समिति द्वारा आयोजित पोषण मेले में पोषण रंगोली, पौष्टिक रेसिपी व पोषण स्टॉल लगाए गये। जिला कार्यक्रम अधिकारी कुमारी दीपिका सैनी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. देवेन्द्र ने एनीमिया मुक्त के बारे में जानकारी दी। अल्पना ने आंगनवाड़ी वर्करों को महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों तथा उनकी रोकथाम के प्रति जागरूक किया गया। करमिंदर कौर ने घरेलू हिंसा व बाल विवाह की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। इस दौरान सभी महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाईजर व पोषण कोर्डिनेटर मौजूद रहे।