ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारीः एडीसी वैशाली सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए 17 अगस्त को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम की तैयारी को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है। बैठक में पंडाल, विद्यार्थियों व आमजन की भागीदारी, पार्किंग, मंच, पेयजल, शौचालय व बिजली आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए।
बैठक में रोहतक के एसडीएम आशीष कुमार, सांपला के एसडीएम सुभाष चंद्र जून, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त अंकिता वर्मा, सीटीएम अंकित कुमार, सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र, डीएफएसपी वीरेंद्र सिंह, डीडीपीओ राजपाल चहल, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय दलाल, डीएफसी वीरेंद्र सिंह तथा जिला खेल अधिकारी देवेंद्र सिंह दहिया आदि मौजूद रहे।