अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का यथाशीघ्र सुनिश्चित करें निपटाराः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

समाधान शिविर में आई 7 शिकायतें।

अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का यथाशीघ्र सुनिश्चित करें निपटाराः डीसी धीरेंद्र खडग़टा

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे समाधान शिविर में प्राप्त हो रही शिकायतों का मौके पर निपटारा सुनिश्चित करें। बुधवार को समाधान शिविर में प्राप्त हुई 7 शिकायतों के निपटारे संबंधित अधिकारियों ने मौके पर कार्रवाई शुरू की।

उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने समाधान शिविर में जिलावासियों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाले प्रत्येक नागरिक की शिकायत का निदान किया जा रहा है। अब लोगों को विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों के निपटारे के लिए अलग-अलग कार्यालयों में चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

उपायुक्त ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों का मौके पर ही निपटारा करने का प्रयास करें। इस दौरान उपमंडलाधीश आशीष कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।