अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप करें तैयारियांः उपायुक्त अजय कुमार

विभागों को सौंपी गई जिम्मेदारियां।

अधिकारी गणतंत्र दिवस समारोह की राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप करें तैयारियांः उपायुक्त अजय कुमार

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के समारोह की राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में होगा। विभिन्न विभागों की झांकियां इस समारोह में आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी।

उपायुक्त ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह 2024 की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रतिभागियों का पूर्ण अभ्यास करवाया जाए। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यातिथि 26 जनवरी को स्थानीय महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में स्थित राज्य स्तरीय युद्ध स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, परेड व झांकियों के लिए अतिरिक्त उपायुक्त ओवर ऑल इंचार्ज होंगे। उपमंडल अधिकारी (नागरिक) द्वारा जिला नगर योजनाकार के साथ मिलकर बैठने के प्रबंध, नगराधीश द्वारा निमंत्रण पत्र इत्यादि के प्रबंध, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त द्वारा टेंट इत्यादि की व्यवस्था करवाई जाएगी। लोक निर्माण विभाग द्वारा बेरिकेडिंग तथा पुलिस विभाग द्वारा यातायात व्यवस्था, सुरक्षा के अलावा राष्ट्रीय ध्वजारोहण के लिए सभी प्रबंध किए जाएंगे। सांस्कृतिक टीमों के चयन के लिए अतिरिक्त उपायुक्त, नगराधीश, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी की टीम गठित की गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि इसके उपरांत मुख्यातिथि द्वारा स्थानीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वजारोहण होगा। विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों से संबंधित भव्य झांकियां भी निकाली जायेगी, जो समारोह में आकर्षण का केंद्र रहेंगी। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने संबंधित विभागों की जिम्मेदारी की जानकारी दी।

बैठक में उपमंडलाधीश विवेक आर्य (आईएएस), सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय (आईएएस), नगराधीश मुकुंद तंवर, पं. भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की संयुक्त निदेशक मोनिका, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया एवं वीरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी चंद्रमोहन बिश्नोई, सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, तहसीलदार डॉ. मनोज अहलावत, सांपला के तहसीलदार गुलाब सिंह, कलानौर के तहसीलदार राजेश कुमार, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी दिलजीत सिंह, कृषि उपनिदेशक डॉ. कर्मचंद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।