अधिकारी सहकारी चीनी मिल को आगामी पिराई सत्र के लिए करें तैयारः उपायुक्त अजय कुमार
प्रशासक मंडल की बैठक में उपायुक्त ने दिए दिशा-निर्देश।
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त अजय कुमार ने सहकारी चीनी मिल रोहतक की मशीनरी को आगामी पेराई सत्र के लिए तैयार करने के निर्देश दिए हैं।
चीनी मिल के प्रशासक मंडल की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि चीनी मिल की मशीनरी की मरम्मत व रखरखाव आदि के लिए आवश्यक सामान खरीदा जाए। बैठक में चीनी मिल के लिए तकनीकी सामान खरीदने व ठेके देने के लिए 57 एजेंडा पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा उचित मुद्दों के रेट के कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में पर्याप्त निविदाएं प्राप्त न होने वाले कार्यों को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मिल की प्रबंध निदेशक मेजर गायत्री अहलावत ने मिल के विभिन्न एजेंडों के बारे में विस्तार से रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान सहकारी समितियों के सहायक प्रवीण कादयान, हरियाणा शुगर फेडरेशन के प्रतिनिधि यशवीर दलाल व मिल के अधिकारी मौजूद रहे।