सरकार की एक सौ दिन की योजना के तहत अधिकारी तैयार करें योजनाः डीसी धीरेंद्र खडग़टा
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने विभाग से संबंधित एक सौ दिन की योजना तैयार करें। अधिकारी एक सप्ताह में विभाग से संबंधित शिलान्यास/उद्घाटन के विकास कार्यों की सूची भिजवाएं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी आमजन की पीने के पानी, सीवरेज तथा स्टॉर्म वाटर की शिकायतों के निपटारे के लिए आवश्यक कदम उठाए तथा इस बारे में भविष्य की मांग के अनुसार प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने जिला में अनाधिकृत कॉलोनियों के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में कॉलोनिया नियमित करने से पूर्व तथा अनाधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के उपरांत काटी गई / काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों की सूची तैयार करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में कोई भी अनाधिकृत कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी तथा अनाधिकृत कॉलोनी अथवा निर्माण के विरुद्घ नियमित अंतराल पर अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे शहर के बाहरी क्षेत्र में सडक़ों की जांच करें तथा क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत करवाए ताकि नागरिकों को आवागमन के दौरान असुविधा न हो। इस दौरान नगर निगम आयुक्त धर्मेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया, सहायक आयुक्त प्रशिक्षु अभिनव सिवाच, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, दलबीर सिंह फौगाट व सुभाष चंद्र जून, प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण की सचिव मेजर गायत्री अहलावत, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त भूपेंद्र सिंह व नवदीप सिंह, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी मुकुंद तंवर, नगराधीश अंकित कुमार, जिला सैनिक बोर्ड की सचिव विंग कमांडर गौरिका सुहाग, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा सहित विभिन्न विभागों के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।